आजमगढ़ के विकास भवन में जिला विकास अधिकारी के कार्यालय में किसी मामले की पत्रावली को मांगने और न देने के विवाद को लेकर एक दिन पूर्व ही कर्मचारियों ने लामबंद होकर विकास भवन के गेट पर धरना दिया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच की और इसके बाद आरोपी कथित सपा नेता जाहिद उर्फ आजाद पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया गया है।
मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि विकास भवन स्थित कार्यालय में पत्रावली फट गई थी। जिसको लेकर मुबारकपुर क्षेत्र के निवासी जाहिद उर्फ आजाद के खिलाफ धारा 353, 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। उनको गिरफ्तार किया गया है और जल्द ही न्यायालय में उनको रिमांड हेतु पेश किया जाएगा।
विकास भवन स्थित कार्यालय में पत्रावली के विवाद का मामला
मुकदमा दर्ज, आरोपी कथित सपा नेता जाहिद उर्फ आजाद गिरफ्तार
एसपी सिटी ने दी जानकारी, आरोपी को जल्द पेश किया जाएगा न्यायालय में