DJ सीज करने के विरोध में मेला और पूजा कमेटी के लोग भाजपाइयों संग लामबंद, थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों पर वसूली में लगे रहने का लगाया आरोप, वरिष्ठ अधिकारियों से कार्रवाई की मांग

Uncategorized

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद कस्बा के ठाकुरद्वारा मंदिर में शुक्रवार को दोपहर तीन बजे निजामाबाद भईया दूज मेला कमेटी के लोग भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह और भाजपा मंडल अध्यक्ष निजामाबाद प्रवीण सिंह के नेतृत्व में जुट। सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने SO की कार्यशैली का विरोध किया। सभी स्थानीय मेला कमेटियों ने निजामाबाद पुलिस द्वारा जबरन धन उगाही को लेकर मेला कमेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। सभी कमेटियों के लोगों ने भाजपा नेताओ के सामने त्याग पत्र दिया और भाजपा नेताओं ने कहा कि निजामाबाद में तैनात पुलिस कर्मी चार पांच साल से एक ही जगह पड़े हैं। कई दरोगा लोगों को प्रताड़ित करते हैं और निजामाबाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ अगर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो भविष्य में मेला कभी नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है। उसके बाद सभी कमेटी के लोगों ने उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह को लिखित ज्ञापन सौंपा है। निजामाबाद पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस अवसर पर भाजपा पूर्व विधान सभा प्रत्याशी मनोज यादव ने निजामाबाद तहसील पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा है कि कुछ पुलिस के लोग सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी घृणित कार्यवाही कर ऐतिहासिक मेला को समाप्त कर रहे हैं। जिसके कारण कमेटी के लोग काफी आहत हैं। कहा कि हम उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर विधिक कार्यवाही करने की मांग करते हैं। बाल गोपाल मित्र मंडल अध्यक्ष पंकज वर्मा, सरस्वती दल अध्यक्ष चुन्नू गुप्ता, बाल शनि महाराज दल अंशु मधेशिया, बाल श्रद्धा दल जितेंद्र उर्फ गंगू, बाल क्रांति दल अध्यक्ष मिनशु चौरसिया, बाल शक्ति दल अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, अजय गोपाल दल समित मौर्य, बाल शक्ति दल अध्यक्ष आकाश मद्धेशिया, जय बजरंग दल अध्यक्ष आलोक गोंड, जय मां काली अध्यक्ष अंशु न्यू बॉय क्लब ज्वाला साहू ये सब कमेटी के सदस्यों ने विरोध जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *