
आजमगढ़: 16 जनवरी 2026 को थाना मेंहनगर क्षेत्र में डायल-112 पर चोरी की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर जाँच की गई, जिसमें कथित चोरी की घटना संदिग्ध पाई गई। गहन जाँच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि सूचना देने वाले व्यक्ति द्वारा जानबूझकर अपने घर के आभूषण व नकदी छिपाकर पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से झूठी सूचना दी गई थी। जाँच के दौरान छिपाए गए आभूषण एवं नकदी घर के परिसर से ही बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया। शनिवार को अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त
अरुण कुमार पाण्डेय पुत्र शेषनाथ पाण्डेय निवासी – पटना अहिआई, थाना मेंहनगर है। धारा 217/212/221/323/351(3) बीएनएस दर्ज हुआ। बरामदगी में
- नकद धनराशि – ₹7,500/-
- मंगलसूत्र – 02 अदद (पीली धातु)
- कान का झाला – 01 जोड़ी (पीली धातु)
- कान की छोटी बाली – 01 जोड़ी (पीली धातु)
- अंगूठी – 02 अदद (पीली धातु)
- पायल – 02 जोड़ी (सफेद धातु)
- पैर की अंगुली का मीना – 04 जोड़ी (सफेद धातु)
- चैन – 02 अदद (सफेद धातु)
- मोती लगी अंगूठी – 01 अदद (सफेद धातु) शामिल है।
