आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के मातबरगंज बांध से मारपीट करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया गया।
बता दें कि दिनांक 04 जनवरी 2024 को वादी मुकदमा रामप्रकाश यादव पुत्र बालकरन यादव निवासी रैदोपुर सिविल लाइन शहर कोतवाली द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि वादी ज्ञानेन्द्र सिंह के यहां प्राइवेट नौकरी करता है। वादी ज्ञानेंद्र सिंह की हाफिजपुर में जमीन पर बाउन्ड्री वाल का काम चल रहा था। जहां वादी काम काज की देखभाल कर रहा था। बाउंड्री वॉल बनने से नाराज श्रवण यादव पुत्र स्वर्गीय फन्नीलाल यादव, उमेश यादव पुत्र रामजनम यादव, मनीष यादव पुत्र रामजनम यादव समस्त निवासी हाफिजपुर मुसे का पुरा शहर कोतवाली आजमगढ़ ने गाली देते हुए जान मारने की नियत से लाठी, ठण्डा, फावड़ा, रॉड से मारा पीटा तथा बाउन्ड्री वाल की दीवार गिरा दिये। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 325, 307, 457, 504, 506 आईपीसी दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। एसआई प्रदीप कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त उमेश यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी मूसे का पुरा हाफिजपुर शहर कोतवाली आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष को मातबरगंज बांध से समय करीब साढ़े तीन बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर 01 फावड़ा बरामद कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
बाउंड्री वॉल बनाने के विवाद में मारपीट करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
शहर कोतवाली क्षेत्र के मातबरगंज बांध से पुलिस ने की कार्रवाई
घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद, हाफिजपुर में हुई थी घटना