श्रीमद् भागवत कथा में युवा संत सर्वेश जी महाराज के वर्णन को सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु, 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पूर्व CMO डॉ एके मिश्र के पैतृक ग्राम में जारी है कथा

Uncategorized

आजमगढ़ के जीयनपुर क्षेत्र में रसूलपुर उर्फ नरईपुर ग्राम सभा में 24 दिसंबर से श्री मद भागवत कथा के माध्यम से धर्म की गंगा बह रही है। पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके मिश्र, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री और पूर्व अध्यक्ष रहे ओपी मिश्र ने सभी लोगों से आग्रह किया कि उनके आवास परिसर पर 24 दिसंबर से कार्यक्रम शुरू होकर 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। एक जनवरी नए वर्ष पर विशाल भंडारा पूजा चढ़ावा पूर्ण आहुति के साथ संपन्न होगा। कथा व्यास प्रेम मूर्ति युवा संत सर्वेश जी महाराज नया घाट वशिष्ठ भवन श्री धाम अयोध्या के श्रीमुख से कथा गायन किया जा रहा है। प्रतिदिन सैकड़ो की श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ रही है। 24 दिसंबर को प्रथम दिन कलश यात्रा सुबह निकल गई थी जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं समेत लोग उपस्थित रहे। लोगों ने सिर पर कलश रखकर चक्रमण किया। 25 दिसंबर से भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। जिसमें 26 दिसंबर को कुंती स्तुति, परीक्षित का जन्म का बखान किया गया। कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, कांग्रेस के प्रवीण सिंह समेत अन्य लोग रहे। शनिवार 27 दिसंबर को श्री ध्रुव चरित्र जड़ भरत चरित्र, प्रहलाद चरित्र की कथा सुनाई जाएगी। 28 दिसंबर को वामन अवतार एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव से संबंधित कथा होगी। 29 दिसंबर को माखन चोरी लीला गोवर्धन पूजा एवं 56 भोग का वर्णन रहेगा। 30 दिसंबर को महारास लीला और कंस वध से संबंधित कथा होगी। 31 दिसंबर को सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष की कथा संत मुनि के मुख से सुनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *