SSP समेत अन्य ने मृतक आरक्षी को परिजनों की उपस्थिति में दी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित, पार्थिव शरीर को दिया कंधा, कमरे में अंगीठी के धुएं से दम घुटने से हुई थी मौत

Uncategorized

आजमगढ़: आरक्षी रंजीत कुमार मौर्य, पुत्र स्वर्गीय सुदामा मौर्य, निवासी ग्राम जाम, थाना रसड़ा, जनपद बलिया, उम्र लगभग 25 वर्ष, पीएनओ संख्या 180660331, जो कि यातायात पुलिस, जनपद आजमगढ़ में नियुक्त थे, की आकस्मिक मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षी रंजीत कुमार मौर्य अपने किराए के कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। वह अभय श्रीवास्तव, निवासी मातबरगंज, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ के मकान में किराए पर निवास कर रहे थे। घटना की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया। मृतक के परिजनों को थाना रसड़ा के माध्यम से सूचना दे दी गई। शव को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। इस दुःखद अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ डॉ० अनिल कुमार द्वारा पुलिस लाइन आजमगढ़ में मृतक आरक्षी को उनके परिजनों की उपस्थिति में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उपस्थित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा भी श्रद्धांजलि दी गई तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *