
आजमगढ़ निजामाबाद तहसील में बुधवार को सुबह दस बजे से दी बार एसोसिएशन मतदान तीन बजे तक सम्पूर्ण हुआ और मतगणना चार बजे से शाम पांच बजे तक चली जिसमें रामप्रताप सिंह को 43मत प्राप्त करते हुए एक वोट से विजयी घोषित किया गया और उनके निकटम प्रतिद्वदी इशरत हुसैन को 42मत प्राप्त हुआ और तीसरे नम्बर पर अनिल राय को चार मत प्राप्त हुआ मंत्री पद पर कमलेश यादव 55मत पाकर 21वोट से अनिल प्रजापति को हराया उन्हें 34मत प्राप्त हुआ है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बीर बहादुर राना को 51मत पाकर 13वोट से विजयी हुए और उनके निकटतम प्रत्याशी रुदल यादव को 38 मत मिला था। कनिष्ठ पद पर सुरेन्द्र नाथ राव को 44मत और उमेश राय को 44मत पाकर बराबर रहा । निर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि सदैव अधिवक्ताओं कि हित कि लड़ाई लड़ता रहूंगा। अधिवक्ताओं ने अपने विजयी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया है।एल्डर कमेटी चेयरमैन सूर्यभान गिरी ने बराबर मत प्राप्त हुआ वाले दोनों प्रत्याशियों को बराबर 6माह और दूसरे को भी 6माह कार्य करने का आदेश दिया है। और सभी लोगों का धन्यवाद किया है जो आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न हुआ है।
