फूलपुर कोतवाली के भदसार गांव के पास रविवार की सुबह ऑटो रिक्शा चालक का संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे शव मिला। सूचना पर फूलपुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया ।
फूलपुर कोतवाली के सजई गांव निवासी राजनाथ हरिजन 47 वर्ष पुत्र हरिलाल ऑटो रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार की सुबह उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में फूलपुर कोतवाली के भदसार गांव के पास सड़क किनारे मिला। शव के बगल में ही उसका ऑटो रिक्शा खड़ा था । गांव के लोगो ने रविवार की सुबह शव को देखा ,तो डायल 112 नम्बर पर सूचना दिया । मौके पर पुलिस पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी । जानकारी मिलने पर मृतक की पत्नी सरोजा और पुत्र किशन सहित परिजनों में कोहराम मच गया । फूलपुर कोतवाल निहार नन्दन कुमार का कहना है कि सन्दिग्ध परिस्थितियों में ऑटो चालक का शव सड़क किनारे मिला है। उसका ऑटो रिक्शा भी बगल में खड़ा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का पता चलेगा ।