
आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जीयनपुर स्थित नवोदय विद्यालय के समीप मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा व भतीजी घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घायल में 20 वर्षीया इंदू और उसके चाचा 35 वर्षीय रामनाथ राजभर हैं। घायल के परिजन के अनुसार घायल लोग जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव के निवासी हैं और बाइक से बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बैठाने में दवा लेने जा रहे थे। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा व भतीजी घायल
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नवोदय विद्यालय के समीप मुख्य मार्ग पर हुई घटना
घायल चाचा व भतीजी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती