संदिग्ध विस्फोट में युवक दाहिना हाथ उड़ा, मुंह लहूलुहान, गंभीर हालत में भर्ती, पटाखा बांधने के दौरान हादसा की आशंका, पुलिस ने शाम को की पुष्टि

Uncategorized

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही जमीन पाही गांव में (4 दिसंबर) शाम पटाखा बनाने के दौरान अचानक हुए जोरदार विस्फोट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। विस्फोट इतना तेज था कि युवक का दाहिना हाथ बुरी तरह फट गया, चेहरा झुलस गया और जीभ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल चंदन उर्फ चुलबुली चौहान पुत्र स्व बजरंगी चौहान मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही जमीन पाही का निवासी बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने साथी खुशीलाल गोंड के साथ प्राथमिक विद्यालय पाही जमीन पाही के पास अवैध रूप से पटाखे बना रहा था। इसी दौरान उसका साथी माचिस जला रहा था, तभी अचानक हाथ में रखा विस्फोटक पदार्थ फट गया। विस्फोट की आवाज दूर तक सुनी गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल युवक को ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बताई गई। देर रात तक चले इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि अब मरीज खतरे से बाहर है, लेकिन उसका हाथ और चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है तथा जीभ भी पूरी तरह जख्मी हो गई है। इस बाबत मुबारकपुर पुलिस ने बताया कि घटना पटाखा बनाते समय हुई है, अभी हमें कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है, फिलहाल पुलिस अपने तरीके से जांच कर रही है। SP City मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पाही जमीन पाही, थाना मुबारकपुर में आयोजित आनंद चौहान के विवाह समारोह के दौरान आतिशबाजी के समय आकस्मिक दुर्घटना घटित हुई। विवाह समारोह में आतिशबाजी जलाने हेतु बुलाए गए चन्दन उर्फ़ चुलबुली चौहान (उम्र 23 वर्ष) के पटाखों में अचानक आग लगने से विस्फोट हुआ, जिसमें उसका एक हाथ एवं चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया।

घटना के पश्चात परिजनों द्वारा घायल को तुरंत सी. यादव क्लिनिक, मुबारकपुर ले जाया गया, जहाँ से स्थिति गंभीर होने पर उसे ग्लोबल हॉस्पिटल, सिधारी रेफर किया गया।

प्राथमिक जाँच में यह घटना पूरी तरह इत्तेफाकिया/दुर्घटनात्मक पाई गई है तथा किसी भी प्रकार की सुनियोजित घटना या आपराधिक गतिविधि के प्रमाण नहीं मिले हैं।
घटना की विस्तृत जाँच प्रचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *