
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फत्तनपुर बाजार में गुरुवार को दिन में 11 बजे बड़ा हादसा हो गया। निजामाबाद की ओर से आए ऑटो रिक्शा से उतरकर पैदल घर जा रहे अबरार अहमद पुत्र फखरुद्दीन, निवासी फत्तनपुर को पीछे से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और सूचना मिलते ही फरिहा चौकी प्रभारी चिंतांशु मिश्र अपने हमराहियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिनाख्त की। चौकी प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत एंबुलेंस बुलवाई और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए रानी की सराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया और वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर पर भारी मात्रा में ईंट लदी हुई थी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन से कूदकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है तथा फरार चालक की तलाश की जा रही है। चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
