पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जा रहे कंटेनर का टायर फटा, अनियंत्रित होकर कंटेनर नीचे गिरा, बाल बाल बचे लोग

Uncategorized

आजमगढ़। गुरुवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक कंटेनर पटना जा रहा था कि 205 नम्बर पर टायर फट जाने के कारण कंटेनर अनियंत्रित हो गया और बुरी तरह से एक्सप्रेसवे से नीचे पलट गया जो अहरौला थाना क्षेत्र के सजनी गांव में पड़ता है जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर बाल बाल बच गए कंटेनर का अगला टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ हादसे में कोई बड़ी घटना नहीं हुई कंटेनर ड्राइवर द्वारा बताया गया की हरियाणा से कंटेनर लेकर पटना माल लोड करने जा रहा था लेकिन अगला टायर कमजोर होने की वजह से टायर फट गया घटना सुबह लगभग 10 बजे हुई इसकी सूचना मिलते ही युपीडा पुलिस एंबुलेंस के साथ पहुंच गई। ड्राइवर और कंडक्टर को बाहर निकाला और उनका उपचार कराया। अहरौला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *