डीएम व नगर विकास मन्त्री को पत्र भेजकर मुबारकपुर नगरवासियों ने पालिकाध्यक्ष के वित्तीय अधिकार पर रोक लगाने की किया मांग

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के मुबारकपुर में नगर पालिका के चुनाव के बाद से आज तक ठप पड़े विकास कार्य को लेकर मुबारकपुर नगरवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को वे खुल कर सामने आकर नगर विकास मन्त्री ए के शर्मा और जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज को पत्र भेजकर पालिका अध्यक्ष मुबारकपुर डाक्टर सबा शमीम का वित्तीय अधिकार छीनकर अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह को देने की मांग लोग किए हैं।
बता दें कि पालिकाध्यक्ष डाक्टर सबा शमीम और उनके पिता पूर्व पालिकाध्यक्ष डाक्टर शमीम के मनमाने रवैय्यै से नगर के ठप पड़े हुए विकास कार्य को देखकर यह कदम आम जनमानस को उठाना पड़ा। आम जनमानस का आरोप है कि पिछले सात महीनों से मुबारकपुर नगर में चुनाव के बाद से कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। विवश होकर आम जनमानस को विरोध में आगे आना पड़ा। मुबारकपुर नगर पालिका अध्यक्ष डाक्टर सबा शमीम व उनके पिता पूर्व पालिकाध्यक्ष डाक्टर शमीम की मनमानी से सभासद नाराज थे। सभासदों से पालिका अध्यक्ष की आपसी खींचा तानी और पिता पूर्व पालिकाध्यक्ष के दखल के कारण विकास कार्य ठप है। सभासदों का आरोप है कि इस बढ़ती कड़ाके की ठंड में अलाव जलाने को लेकर पालिका अध्यक्ष के पिता पूर्व पालिकाध्यक्ष ने मना कर दिया। यही नहीं अधिशासी अधिकारी के प्रयास के बाद भी जनहित में एक भी विकास कार्य नहीं कराया गया। विकास कार्य की शुरुआत की बाट जोह रहे सभासद भी कोई काम नहीं करा सके। तब आम जनमानस का गुस्सा फूट पड़ा और विरोध में उतरकर नगर विकास मन्त्री ए के शर्मा और जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज को पत्र रजिस्टरी भेजकर मांग किया है कि पालिकाध्यक्ष मुबारकपुर का वित्तीय अधिकार अधिशासी अधिकारी को एकल कर दिया जाए ताकि ठप पड़े हुए विकास कार्य की शुरूआत हो जाए। पत्र भेजने वालों में मुख्य रूप से सुजात हुसैन, मोहम्मद बेलाल, मोहम्मद अनवर, हाजी मोहम्मद रजा, जफरूल हसन, इजहार अहमद, जमाल नासिर, मोहम्मद यासिर, नफीस अहमद, र ई स अहमद समेत अन्य शामिल रहे।

विकास न होने पर डीएम व नगर विकास मन्त्री को पत्र भेजकर की मांग

मुबारकपुर नगरवासियों ने पालिकाध्यक्ष पर लगाया आरोप

वित्तीय अधिकार पर रोक लगाने की किया मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *