CBSE board के पब्लिक स्कूल में छोटे बच्चों को मजहबी शिक्षा देने का वीडियो वायरल, DM ने जांच टीम गठित की, प्रिंसिपल ने कहा- शिक्षिका से जवाब तलब, जांच बाद कार्रवाई

Uncategorized

आजमगढ़ के एक पब्लिक स्कूल में नर्सरी और एलकेजी के बच्चों को मजहबी पाठ पढ़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है। एक वायरल वीडियो में शिक्षिका बच्चों को अल्लाह द्वारा धरती, सूरज, चांद बनाने और पैगंबर मुहम्मद से जुड़े सवाल पूछती दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि आजमगढ़ पब्लिक स्कूल का मामला है। धार्मिक शिक्षा पर आपत्ति के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। सीबीएससी से मान्यता प्राप्त विद्यालय में अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई होती है, इसके बाद भी नर्सरी और एलकेजी के बच्चों को विद्यालय की शिक्षिका बच्चों को पढ़ा रहीं है कि धरती, सूरज और चांद अल्लाह ताला ने बनाया है।
यह विद्यालय सपा के विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली का है। इस मजहबी कक्षा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रचलित हो रहा है। प्रचलित वीडियो स्कूल परिसर का है, जिन्हें लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है।
प्रसारित वीडियो में स्कूली ड्रेस में बच्चों से शिक्षिका सवाल कर रहीं है कि तुम कौन हो? सभी बच्चे एक साथ बोल रहे हैं कि मुसलमान। शिक्षिका ने पूछा तुम लोगों को कौन बनाया है? बच्चे बोल रहे हैं कि अल्लाह ताला ने बनाया है। शिक्षिका ने कहा सूरज, चांद, आसमान और जमीन को किसने बनाया है? बच्चे कह रहे अल्लाह ताला। शिक्षिका- हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम वालिदा का नाम? बच्चे-बीबी अमीना। शिक्षिका- हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम वारिस का नाम? बच्चे-अब्दुल्ला।
शिक्षिका-हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम दादा का नाम? बच्चे – अब्दुल मुत्तलिब। शिक्षिका-हमारे नबी कहां पैदा हुए थे? बच्चे- मक्का में। शिक्षिका-उनकी वफात कहां हुई थी? बच्चे-मदीना। शिक्षिका-कुरान कितने साल में नाजिल हुआ है। बच्चे- तीन साल में। शिक्षिका-कौन से माह में नाजिल हुआ? बच्चे-रमजान में। शिक्षिका-एक साथ नाजिल हुआ था या थोड़ा थोड़ा ? बच्चे-थोड़ा, थोड़ा। ऐसे ही कई प्रश्न बच्चों से पूछा जा रहा है। वहीं मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच करने का आदेश दिया है। रूपल पांड्या प्रिंसिपल और मो. नोमान, प्रबंधक आजमगढ़ पब्लिक स्कूल ने बताया कि शिक्षिका को नोटिस भेज स्पष्टीकरण मांगा गया है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *