दारोगा पर अभद्रता का आरोप लगा पत्रकारों ने की एसएसपी से मुलाकात, एसपी सिटी और सीआरओ की टीम से जांच कराने की दी जानकारी

Uncategorized

आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र में दरोगा द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। आरोप है कि अवैध रूप से जमीन कब्जा किए जाने की सूचना पर खबर कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकार के साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार शिव प्रकाश चतुर्वेदी को जमीन कब्जे की सूचना मिलने पर मौके पर बुलाया गया था। शिव प्रकाश चतुर्वेदी जब मौके पर पहुंचकर वीडियो बना रहे थे, तभी रानी की सराय थाने में तैनात दरोगा सुनील यादव ने कथित तौर पर उनका मोबाइल फोन छीन लिया और भद्दी-भारी गालियां देते हुए “सारी पत्रकारिता निकाल देने” की धमकी दी। आरोप है कि मौके पर मौजूद लोगों के बीच-बचाव के बावजूद दरोगा लगातार अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते रहे।

एसएसपी डॉ अनिल कुमार ने मामले में एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह और CRO से जांच करा कर कार्रवाई का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *