
आजमगढ़: थाना देवगांव पुलिस द्वारा चोरी की गाड़ी पर नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर धोखाधड़ी एवं जालसाजी के माध्यम से वाहन बेचने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
आवेदक द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्तगण द्वारा चोरी की गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उसे बिक्री किया गया, वाहन के कागजात नहीं दिए गए तथा जानकारी करने पर फर्जी नम्बर प्लेट का खुलासा हुआ। इसके पश्चात लालगंज क्षेत्र में कागजात अथवा धनराशि की मांग करने पर अभियुक्तों द्वारा गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। धारा 303(2), 319(2), 318(4), 338, 340(2), 336(3), 316(2), 352, 351(3), 317(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मुखबिर की सूचना पर मोलनापुर ब्रिज की पश्चिमी पटरी के पास खड़ी गाड़ी के समीप खड़े दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर दबिश देकर हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त में
- अजय कुमार पटेल पुत्र अशोक पटेल निवासी दबिलहा, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर
- इरफान पुत्र मलिक शेख मन्सूर निवासी महुआरी, थाना मड़िहान, जनपद मिर्जापुर
शामिल हैं।
