
आज़मगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मेहरोकलां गांव में पोखरे में नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, देवगांव कोतवाली के बड़ागांव (बहादुरपुर) निवासी 24 वर्षीय शुभम चौहान बुधवार की दोपहर मेहरोकलां गांव स्थित एक पोखरे में नहाने गए थे। नहाते समय उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। उसी दौरान पास में गोवर्धन पूजा की तैयारी कर रही महिलाओं ने युवक को डूबते देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव का प्रयास शुरू किया।
सूचना पाकर गोताखोरों को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद शुभम को पोखरे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि शुभम दो भाइयों और दो बहनों में बड़ा था। परिवार में 22 नवंबर को बड़ी बहन की शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।