मासूम की 3 दिन पूर्व संदिग्ध हालत में मौत के मामले में पंजाब से पहुंचे पिता ने की पोस्टमार्टम कराने की मांग

Blog
Spread the love

दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव की राजभर बस्ती में एक बालिका का शव पशुशाला में तीन दिन पूर्व मिला था। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी। बालिका की मां की मांग पर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौप दिया था। अब बालिका के पिता ने शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।
पुष्पनगर गांव निवासी जितेंद्र राजभर पुत्र मुरली राजभर की पुत्री आरोही 4 वर्ष का शव 7 जनवरी को खाली घर में मिला था। किशोरी आरोही की मां जब शाम को पशुओं को चारा डालने गयी थी तब उसे उसकी बेटी का शव मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर उसकी मां को सौप दिया था। मृत बच्ची का पिता रोजी रोटी के सिलसिले में पंजाब में रहता है। बेटी की मौत की सूचना पर घर आया। सारी जानकारी होने पर उसने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच की मांग की है। उसके कहना है कि घर पर वह नहीं था पत्नी और मां थी। उनकी समझ में घटना नहीं आई। पीड़ित पिता ने बेटी के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग की है।

1- पिता ने मृत पुत्री के शव का पोस्टमार्टम कराने की किया मांग

2 – दीदारगंज के पुष्पनगर गांव के पशुशाला में बालिका की हुई थी मौत

3 – पुलिस ने पंचनामा बनाकर बालिका के शव को परिजनों किया था सुपुर्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *