
आजमगढ़। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पर की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे न केवल मानहानि बल्कि कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाला कृत्य बताया है। इसी को लेकर आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा गया है, जिसमें सोशल मीडिया पर सक्रिय कुछ आईडी और व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। आपको बता दे की भाजपा पदाधिकारियों का आरोप है कि बीते कई महीनों से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा पर लगातार अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं। इन टिप्पणियों से न केवल जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि समाज में भ्रम और तनाव की स्थिति भी पैदा हो रही है।
प्रार्थना पत्र में फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय कुछ आईडी का नाम लेकर उनके खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की मांग की गई है।
ज्ञापन देने के दौरान रजनीश राय उपसभापति चीनी मिल घोसी, अजय सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा आजमगढ़, दीपक राय, विवेक सिंह, अश्वनी मिश्रा, विनीत सिंह रिशु, लाल विजय सिंह, नवीन राय, निक्की राय आदि लोग उपस्थित रहे।
