आजमगढ़ के लालगंज तहसील अंतर्गत ग्राम अमेठी परगना बेला दौलताबाद में उसर खाते की भूमि को राजस्व टीम व पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी से सोमवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
बता दें, कि उसर खाते की भूमि पर राजेश यादव समेत अन्य निवासी उबारपुर के द्वारा करकट आदि डालकर कब्जा किया गया था। जिस पर हल्का लेखपाल द्वारा बेदखली भी किया गया था। न्यायालय तहसीलदार द्वारा बेदखली का आदेश पारित किया गया था। उक्त भूमि पर लालता यादव निवासी अमेठी द्वारा हाईकोर्ट प्रयागराज द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाकर सूचित करने का निर्देश प्राप्त हुआ। जिसपर वर्तमान लेखपाल पूनम चौहान पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची परंतु किसी कारण से वापस आना पड़ा। तत्पश्चात शिकायतकर्ता द्वारा पुनः शिकायत किया गया। जिलाधिकारी के आदेश, लेखपाल पर कार्रवाई व तहसीलदार न्यायालय के आदेशानुसार, सोमवार को पुनः लेखपाल पूनम चौहान, लेखपाल अशोक यादव, लेखपाल सौरभ उपाध्याय, लेखपाल अभिषेक प्रताप सिंह पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और उक्त उसर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर, भविष्य में उक्त भूमि पर किसी के द्वारा अतिक्रमण ना करने की चेतवानी भी दी गई।
अमेठी ग्राम में उसर खाते की भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
राजस्व टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से कराया अतिक्रमण मुक्त
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अतिक्रमण मुक्त न होने पर डीएम व तहसीलदार ने दिया था आदेश