
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए राजस्व टीम के साथ बदसलुकी, मारपीट और धमकी दी गई। मामला कौड़िया गांव का है। गांव निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर एसडीएम के आदेशानुसार राजस्व टीम और पुलिस बल चकमार्ग गाटा संख्या 366 व 345 की पैमाइश करने मौके पर पहुँची थी। लेकिन पैमाइश के दौरान कुछ लोगों ने सरकारी टीम के कार्य पर सवाल खड़ा कर बवाल कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजाराम पुत्र स्व. रामपलट, शनि राजभर पुत्र चन्द्रभान राजभर, जय सिंह पुत्र राजाराम, राम सिंह पुत्र राजाराम सिंह और शेर सिंह राणा पुत्र राजाराम ने मिलकर राजस्व टीम के कार्य में बाधा डाली। आरोप है कि इन लोगों ने न केवल पैमाइश की जंजीर फेंक दी, बल्कि नक्शा भी फाड़ दिया और टीम के साथ धक्का-मुक्की करने लगे।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने सरकारी कर्मचारियों को देख लेने की खुली धमकी दी और कहा कि “कौड़िया चौराहे पर देख लेंगे”, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की गंभीरता को देख कप्तानगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने मुकदमा दर्ज किए जाने की जानकारी दी।
