

आजमगढ़ के सदर तहसील परिसर में डीएम विशाल भारद्वाज ने गुरुवार को दिन में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई कक्षों में जाकर पत्रावलियों का अवलोकन किया और पटल पर मौजूद बाबुओं से मामले में पूछताछ की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने एसडीएम ज्ञान चंद गुप्ता, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत अन्य मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को राजस्व मामलों के निस्तारण और रखरखाव को लेकर सुधार करने का निर्देश भी दिया। वहीं उन्होंने सदर तहसील परिसर में लगाए गए ईवीएम प्रदर्शन केंद्र को लेकर भी चर्चा की। डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ईवीएम प्रदर्शन केंद्र के माध्यम से यहां आने वाले लोगों के बीच प्रचार प्रसार कर उन को जागरूक करने में सुविधा होगी। लोग जानेंगे कि ईवीएम कैसे काम करता है और जो वोट दिया जाता है वह कैसे स्टोर होता है।
डीएम ने सदर परिसर का किया निरीक्षण
राजस्व मामलों को लेकर सुधार करने का दिया निर्देश
परिसर में लगे ईवीएम सेंटर की दी जानकारी