
आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के भीखपुर के पास बाइक सवार ने साइकिल सवार वृद्ध को गुरुवार को 12 बजे टक्कर मार दिया। गम्भीर रूप घायल हो वृद्ध को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाते समय घायल वृद्ध की रास्ते मे ही मौत हो गयी। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे राम नवल यादव 90 वर्ष पुत्र मोहन निवासी भीखपुर कोतवाली फूलपुर अपनी साइकिल से अंबारी बाजार से घर वापस आ रहे थे। जैसे ही वह अपने गांव भीखपुर में पहुँचे ही थे कि साइकिल सवार राम नवल यादव को बाइक सवार ने सामने से आकर टक्कर मार दिया । जिससे साइकिल राम नवल गम्भीररुप से घायल हो गए । ग्रामीणों की मदद से लोग तत्काल निजी अस्पताल फूलपुर ले गए। हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया । जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही वृद्ध राम नवल की मौत हो गयी। शव घर पहुँचते हो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पास सियाराम यादव और हरिराम यादव दो बेटे हैं । दोनो बेटे रोजी रोटी के चक्कर मे बाहर प्रदेश में रहते हैं । मृतक की पत्नी इशराजी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।
कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद का कहना है कि परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
