

आजमगढ़: थाना निजामाबाद पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए फर्जी उप-निरीक्षक बनकर शादी करने व पुलिस वर्दी पहनकर लोगों से छल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से उप-निरीक्षक की वर्दी, फर्जी परिचय पत्र (आई-कार्ड), फर्जी नियुक्ति/ज्वाइनिंग लेटर सहित भारी मात्रा में कूटरचित सामग्री बरामद हुई है। वादिनी श्रीमती काजल यादव निवासी मिठ्ठनपुर हादीअली थाना निजामाबाद द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभियुक्त प्रदीप यादव द्वारा स्वयं को पीएसी सिपाही, उप-निरीक्षक बताकर 16 फरवरी 2022 को विवाह किया गया तथा दहेज में लगभग 08 लाख रुपये, सोने के आभूषण व घरेलू सामान लिया गया। बाद में अभियुक्त व उसके परिजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज व वाहन की मांग कर प्रताड़ना की गई। अभियुक्त द्वारा UPSI 2023 में चयन का झांसा देकर मेडिकल के नाम पर 01 लाख रुपये और लिये गए। जांच में अभियुक्त का पुलिस विभाग से कोई संबंध न होना उजागर हुआ।
उक्त के आधार पर थाना निजामाबाद पर धारा 85, 205, 318(4), 351(3) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण के विरुद्ध NBW व धारा 84 BNSS का अधिपत्र जारी किया गया। सूचना मिली कि अभियुक्त पीड़िता को धमकाने हेतु पुलिस वर्दी पहनकर आया है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र मोतीलाल यादव निवासी ग्राम मड़ना थाना अहरौला, उम्र लगभग 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। मुकदमे में धारा 204, 319(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय/जेल भेजा गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि अच्छी शादी एवं धन लाभ के लालच में उसने कूटरचित तरीके से सिपाही व उप-निरीक्षक के फर्जी परिचय पत्र एवं नियुक्ति पत्र तैयार कराए। अभियुक्त ने स्वयं को सिपाही बताते हुए विवाह किया तथा वर्ष 2023 की दरोगा भर्ती में चयन व मेडिकल परीक्षण के नाम पर अपने ससुराल पक्ष से ₹01 लाख प्राप्त किए। अभियुक्त ने अपनी पत्नी एवं ससुराल पक्ष को गुमराह करते हुए स्वयं को प्रयागराज के थाना कर्नलगंज में नियुक्त बताया तथा उप-निरीक्षक की वर्दी पहनकर लोगों से छल-कपट के माध्यम से धन अर्जित किया। वह प्रयागराज में किराए के कमरे में रहकर उक्त अवैध गतिविधियों के सहारे अपना जीवन-यापन करता रहा।
बरामदगी में 02 फर्जी पुलिस परिचय पत्र, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, नेम प्लेट, उप-निरीक्षक की वर्दी/जैकेट/कैप/बेल्ट/जूते, वर्दी में फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम/डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन कीपैड व स्मार्टफोन, नगद ₹1117, अन्य सामग्री है।
