बसपा ने धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती का 70वां जन्मदिन, राज्य में अगली सरकार बनाने का भरा दम, अबुल कैश को दीदारगंज से प्रत्याशी किया घोषित

Uncategorized

आजमगढ़: बहुजन समाज पार्टी द्वारा नगर के अम्बेडकर पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का 70वां जन्मदिन मंडल स्तरीय स्तर पर जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य मण्डल प्रभारी आजमगढ़ अयोध्या, देवी पाटन व पूर्व एमएलसी दिनेश चन्द्रा मौजूद रहे। वहीं अध्यक्षता मुख्य मंडल प्रभारी आजमगढ़ सालिम अंसारी व संचालन जिलाध्यक्ष आजमगढ़ अरविन्द कुमार ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने अबुल कैश आज़मी को विधानसभा चुनाव 2027 के लिए दीदारगंज विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया।
बतौर मुख्य अतिथि दिनेश चन्द्रा ने कहा कि जिन लोगों को गुलाम बनाना हो उनके इतिहास को मिटा दो और यही खासकर पिछड़े, दलित, समाज के साथ हुआ। इस देश में अगर बसपा का आंदोलन मुखर नहीं हुआ होता तो निश्चित रूप से हम उन पूर्वजों को भूल चुके होते जो हमारे पूरे समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए पूरे जीवन भर संघर्ष किये। हम समता मूलक समाज के स्थापना में तथागत बुद्ध, सम्राट अशोक कबीर, रविदास,ज्योतिबा फुले, साहूजी महाराज और उनके जैसे महापुरूषों को भूल चुके होते। कहते है कि रावण वंश को मारने के लिए ईश्वर ने अवतार लिया था मगर हमारे लिए तो डा भीमराव अम्बेडकर जी इस धरती पर हमारी समस्याओं यातनाओं से निजात दिलाने के लिए धरती पर आये। जिनके बनाये मार्ग पर चलकर कांशीराम साहब ने हमें सत्ता में भागीदार बनाया आज हम बहन जी के कुशल नेतृत्व में पुनः 2027 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने को संकल्पित है ।
विशिष्ठ अतिथि पद से बोलते हुए हरिश्चन्द्र गौतम ने कहा कि आज जिस तरह से खासकर कमजोर, पिछड़े, मुस्लिम समाज सहित सभी वर्गो के कमजोर लोगों पर अन्याय अत्याचार बढ़ा है। देश में देश के कानून के सामांतर उस कानून का आचरण हो रहा है जिससे कमजोर के साथ न्याय की गुजांइश समाप्त हो जाए, पूरे प्रदेश में स्कूल शिक्षा महंगी, स्कूल तोड़े जा रहे, लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है न्याय नहीं मिल रहा है, जातीय संघर्ष की नौबत पैदा की जा रही है, गुण्डों का मनोबल बढ़़ा है। यह सारी परिस्थितियां उस सामंतवादी युग के प्रांरभ की आहट है। जिसका विरोध हमारे पूर्वज और महापुरूषों ने कर संघर्ष किया था मगर यह हमारा सौभाग्य है कि आज बसपा प्रमुख के नेतृत्व में अम्बेडकर वाद आंदोलन से विपरीत परिस्थितियों में भी बुलंदी के साथ खड़े है और हमारा यही साहस 2027 में निश्चित रूप से बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुनः उत्तर प्रदेश का सीएम बनाएगा।
मुख्य रूप से जनसभा को ओमकार शास्त्री, डा इन्दू चौधरी, डा मदन राम, हीरालाल गौतम, सविहा अंसारी, अबुल कैस आजमी, विनोद चौहान, रामविलास भाष्कर चेतई राम, संतोष राजभर, हीरामणि दीपक एड, दिनेश कुमार, रामजन्म मौर्य, राशिद अहमद, अरूण सिंह, रामप्रसाद चौधरी, सुबाष पासी, संतोष प्रधान, शाकिर प्रधान, डा महबूब आजमी, जगदीश गुप्ता, कुसुम बौद्ध आदि लोगों ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *