
आजमगढ़ में तमाम मुकदमों से सम्बन्धित मालों के निस्तारण के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सरायमीर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ के आदेश दिनांक 17 दिसंबर 25 के क्रम में थाना सरायमीर के 44 मुकदमो के आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित क्रम संख्या 1 से क्रम संख्या 44 तक कुल विनष्टीकरण नीरज कुमार त्रिपाठी नायब तहसीलदार निजामाबाद, व प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार की उपस्थिति में कराया गया। वीडियोग्राफी बनाकर न्यायालय के आदेश के क्रम में मालो का नमूना अवशेष सरंक्षित करने के पश्चात नियमानुसार विनष्टीकरण कराया गया।
