आजमगढ़ में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पोखरे में मिली लाश, मोबाइल पर कॉल कर मार पीट की दी थी सूचना, भाई की ससुराल में जौनपुर से आया था मृतक

Uncategorized

आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के ओरिल (केवटाना) गांव की सीवान में तालाब में युवक की डेड बॉडी मिलने का मामला सामने आया है। युवक अपने भाई की ससुराल में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

जौनपुर जनपद के सरंपतहा थाना क्षेत्र के सुइथा कला का रहने वाला युवक नरेंद्र बिन्द (22) पुत्र रामकिशुन बिन्द बुधवार को दिन में 2 बजे घर से ननिहाल फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर बनपुरवा के लिए निकला था। लेकिन वह घर वापस नहीं गया। परिजनों ने पता लगाया तो गुरुवार को युवक का शव ओरिल (केवटाना) गांव के बाहर तालाब के पास मिला। युवक के पिता राम किशुन के अनुसार नरेंद्र अपने ननिहाल आलमपुर बनपुरवा गांव में गया था। बुधवार की रात वह ननिहाल में ही रहा। गुरुवार अपने मामा के लड़के राम अवतार के साथ घर से निकला था। घर से कुछ दूरी पर जाकर नहर के पास उसे रुकने के लिए बोला, फिर वह चला गया। लगभग आधे घंटे बाद नरेंद्र ने राम अवतार को फोन किया की कुछ लोग उसे मार रहे हैं। इसके बाद नरेंद्र की मोबाइल बंद हो गई। राम अवतार नरेंद्र को खोजते हुए ओरिल केवटाना गांव के बाहर तालाब के पास गया। जहां पर नरेंद्र बेसुध पड़ा हुआ था। उसने परिजनों को सूचना देते हुए अंबारी स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नरेंद्र की भाभी सीमा ने बताया कि उसके मायके ओरिल के केवटाना में उसके घर के बगल की एक लड़की से नरेंद्र का प्रेम प्रसंग पिछले एक साल से चल रहा था। वह उससे मिलने के लिए आया हुआ था।

कोयंबटूर में नौकरी करता था नरेंद्र
नरेंद्र रोजी-रोटी के सिलसिले में कोयंबटूर रहता था। 10 दिन पहले वह घर आया था। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक नरेंद्र के बड़े भाई जितेंद्र की ससुराल ओरिल केवटाना गांव में है। जहां जाने के बाद यह घटना हुई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *