
आजमगढ़: थाना पवई क्षेत्र से नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पंजीकृत मुकदमे में पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पवई पर धारा 137(2), 87 बीएनएस पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान पीड़िता के नाबालिग होने के कारण मुकदमे में धारा 64(1) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्त को कलान चौराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त संजय पुत्र रामचेत, निवासी सरायमनोधर, थाना हैदरगंज, जनपद अयोध्या, उम्र लगभग 19 वर्ष है।
