

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के राहुल नगर मड़या की निवासिनी महिलाओं ने शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर स्थानीय पूर्व सभासद मुखराम निषाद पर, विवाद के मामले में पुलिस को पैसा देने के लिए, पैसा लेकर हड़पने का आरोप लगाया। इस मामले में पूर्व सभासद मड़या मुखराम निषाद पर कार्रवाई करने की मांग की गई।
राहुल नगर मड़या की निवासिनी इंदू निषाद और जीरा निषाद ने कहा कि दो पक्षों के लड़कों में मारपीट हुई थी। जिसमें अपने लड़कों की मुकदमे से बचाने के लिए उन्होंने पूर्व सभासद मुखराम निषाद से संपर्क किया था। मुखराम निषाद ने तीन महिलाओं से छः छह हजार कुल 18 हजार रुपए लेकर पुलिस को देने की बात कही थी। लेकिन इसके बाद भी मुकदमा दर्ज हो गया और जमानत के लिए फिर पैसे की जरूरत पड़ी। पूर्व सभासद से जब महिलाओं ने संपर्क किया तो उसने कहा कि पैसा दे दिया गया है। जबकि महिलाओं का आरोप है कि पैसा नहीं दिया गया। इसी सब मामले में जांच को लेकर महिलाओं ने एसपी ऑफिस पर न्याय की गुहार लगाई और कहा कि वह गरीब महिलाएं हैं। किसी प्रकार से पैसे का जुगाड़ करके दिया था। वह भी हड़प लिया गया।
शहर कोतवाली के राहुल नगर मड़या निवासी महिलाओं की गुहार
एसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
पूर्व सभासद पर पुलिस को देने के लिए रुपए लेकर हड़पने का आरोप