
आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होना शुरू हो गया है । जिसमें दो पक्षों में मारपीट होने का मामला सामने आया है । वीडियो में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो रही है । वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो पक्ष आपस में गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं । वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।वही मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है । बताया जा रहा है कि यह वीडियो रौनापार थाना क्षेत्र के कुसहिया बनहरा गांव का है, रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । हालांकि यह वायरल वीडियो एक जांच का विषय है कि वीडियो किसने बनाया और कब बनाया गया है । वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है आगे जो तथ्य सामने आएंगे अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
