
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मोहल्ले में शुक्रवार को शाम को नाली के विवाद को लेकर बवाल हो गया। नगर पालिका द्वारा नाली की सफाई के दौरान स्थानीय बीजेपी से सभासद सन्तोष चौहान पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में सभासद के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गए। इलाके में अफरातफरी मच गई। हंगामा और मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सभासद सन्तोष चौहान, पुत्र प्रभाकर चौहान, निवासी मोहल्ला नरौली, क्षेत्र में नाले की सफाई करवा रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के ही जितेन्द्र पुत्र रामनाथ और उसके पुत्र मोहित ने सफाई कार्य पर आपत्ति जताई। आरोप है कि इनके साथ वतन, रतन और राहुल ने भी मिलकर सभासद के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला। क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पीड़ित सभासद ने सिधारी थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वायरल वीडियो के आधार पर भी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
