आज़मगढ़ में कुएं में गिरे युवक की पहचान एमपी के उज्जैन निवासी प्याज कारोबारी के रूप में हुई, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से नेपाल बिहार घूमकर साथियों संग लौट रहा था

Uncategorized

आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आजमगढ़ जीयनपुर मार्ग पर बिजरावा गांव के कुएं में शनिवार को जो शव मिला था वह उज्जैन के प्याज कारोबारी का था। वह अपने साथियों के साथ घूमने के लिए निकका था। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर साथियों को छोड़कर वह अचानक से देर शाम को अंधेरे में पैदल ही भागने लगा था। इसके बाद वह बिजरवा गांव पहुंच गया। जहां पर कुएं में गिर गया था। एमपी के उज्जैन जनपद के मलदून थाना क्षेत्र के माल रोड निवासी 38 वर्षीय रोहित शर्मा प्याज का कारोबार करता था। वह शाजापुर जनपद में मनोज के साथ रहता था। रोहित और मनोज के साथ ही कमल पटवा निवासी रसूल डीह थाना टोकन खुर्द जनपद देवास, राजेंद्र निवासी कनार थाना कनार जनपद उज्जैन के साथ 8 जनवरी को कार से एक साथ निकले थे। कानपुर के रास्ते लखनऊ इसके बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते बिहार और पश्चिम बंगाल नेपाल घूमने के बाद सभी साथ में लौट रहे थे। शुक्रवार शाम 6:30 बजे कार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 242 किलोमीटर बिजरवा के पास रूकी। इसके बाद रोहित साथियों को छोड़कर पैदल भागने लगा। साथी वापस सठियांव टोल प्लाजा पहुंचकर इसकी जानकारी दिए। रोहित के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लापता होने के 1 घंटे बाद बिजरवां में युवक के कुआं में गिरने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस शनिवार की शाम को शव को कुएं से बरामद की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *