गांव में लोको पायलट के घर समेत एक अन्य घर से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड भी पहुंचा

Uncategorized

​आजमगढ़ आशीष निषाद- अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजापुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाकर पुलिस की गश्त को चुनौती दी है। चोरों ने एक लोको पायलट के घर से नकदी और जेवरात समेत लाखों के माल पर हाथ साफ किया, वहीं बगल के ही के एक अन्य बंद घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
​प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीण लालजी पुत्र मोहन के घर में चोरों ने पीछे की खिड़की तोड़कर प्रवेश किया। लालजी ने बताया कि उनके घर से लगभग 32,000 रुपये नकद, सोने की अंगूठियां और चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं। लालजी का बेटा भारतीय रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत है। घटना के समय परिवार के सदस्य घर के निचले हिस्से में सो रहे थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने ऊपरी मंजिल से चोरी की।
​चोरों ने लालजी के, बगल के अंजनी श्रीवास्तव के घर का भी ताला तोड़ा। अंजनी श्रीवास्तव बाहर रहकर नौकरी करते हैं। उन्हें सुबह सूचना मिली कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।पीड़ित के अनुसार चोरों ने घर से नकदी और चांदी के सिक्के पर हाथ साफ किया । ग्रामीणों के अनुसार, गांव में लंबे समय बाद इस तरह की वारदात हुई है जिससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है।
​घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवेंद्र नाथ दूबे दलबल के साथ मौके पर पहुँच गए। उनके साथ उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह भी मौजूद रहे। पुलिस टीम ने दोनों घरों का बारीकी से निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया। एक्सपर्ट्स की टीम ने फिंगरप्रिंट्स और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं ताकि चोरों तक पहुँचा जा सके।
​थानाध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि पीड़ितों की तरफ से तहरीर प्राप्त हो गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगो को आश्वासन दिया कि पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *