
आजमगढ़ के सभी विधायकगण के साथ जनपद की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी आजमगढ़ को ज्ञापन दिया गया। सपा नेताओं ने कहा कि जनपद के गांव-गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित करा कर भाजपा नेताओं का राजनीतिक भाषण कराया जा रहा है। जिसमें कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहते हैं। धर्म, जाति के आधार पर चिन्हित कर सरकार की योजनाओं के लिए लाभार्थियों का नाम नोट करके उन्हें शपथ दिलाई जा रही है और झूठे वादे किए जा रहे हैं। हर घर जल योजना के द्वारा पक्की सड़कों को और कच्ची नालियों को तोड़ कर पाइप बिछाया जा रहा है जिससे गांव के सभी रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जनता का आना-जाना दुर्भर हो गया है, जनता जब मरम्मत कराने के लिए कहती है तो ठेकेदार द्वारा धमकाया जाता है। तहसीलों और थानों पर मनमाना ढंग से गरीब जनता का शोषण किया जा रहा है। अधिकारियों की साठ गांठ पर प्रार्थना पत्र तय कर, रेट बांध दिया गया है। भाजपा के नेता कार्यकर्ता थाना पर बैठकर धर्म, जाति के आधार पर फर्जी मुकदमों में गरीबों को फंसा रहे हैं और जनता परेशान हो रही है जनपद में धर्म जाति के आधार पर पिछड़े, दलित एवं मुसलमान जाति के लोगों पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। भाजपा पोषित बड़े से बड़े अपराधियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इस अवसर पर विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक -आलंमबदी आजमी, डॉक्टर संग्राम सिंह यादव, नफीस अहमद, अखिलेश यादव, बेचई सरोज, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, डॉ रामदुलार राजभर, करुणाकांत मौर्य, विवेक सिंह, अजीत कुमार राव, प्रवक्ता अशोक कुमार यादव, सहित लोग उपस्थित थे।
सपा विधायकों व नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
डीएम कार्यालय पहुंच कर सपा नेताओं ने जनहित के मुद्दों को उठाया
धर्म, जाति के नाम पर बांट कर लोगों को परेशान करने का लगाया आरोप