30 घंटे तक बंद कमरे में रही विवाहिता, अनहोनी की आशंका से मचा हड़कंप, पुलिस ने दरवाजा तुड़वाकर महिला को सुरक्षित निकाला

Uncategorized

आजमगढ़: नगर पंचायत अतरौलिया के वार्ड संख्या 7 जोलहा टोला में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक विवाहिता करीब 30 घंटे तक कमरे में अंदर से बंद रही। दरवाजा नहीं खुलने और भीतर से किसी तरह की हलचल न होने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तुड़वाकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार, जोलहा टोला निवासी मनोज मद्धेशिया की पत्नी खुशी मद्धेशिया करीब 12 दिन बाद अपने मायके से ससुराल लौटी थीं। इसके बाद वह अपने कमरे में चली गईं और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। परिजनों को पहले लगा कि उनकी तबीयत खराब है और वह सो रही होंगी, लेकिन जब काफी समय बीत जाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो चिंता बढ़ गई।
बुधवार शाम तक दरवाजा नहीं खुलने पर पति मनोज कुमार ने महिला के भाइयों को सूचना दी। साथ ही पड़ोसियों ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही अतरौलिया थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला के मायके पक्ष से संपर्क किया, लेकिन उनके पहुंचने में समय लगने की बात कही गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तुड़वाया। दरवाजा खुलते ही महिला बिस्तर पर लेटी हुई मिली। पानी के छींटे पड़ते ही वह जग गई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।
एहतियात के तौर पर पुलिस की मौजूदगी में एंबुलेंस के माध्यम से महिला को उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। फिलहाल महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है और पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *