गांव में पोखरी के गाटे में चल रहा विद्यालय, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र तरकुलहा गांव का है। जहां पर एक पूर्व विधायक द्वारा एक फर्जी एजुकेशन संस्था का पोखरी में संचालन किया जा रहा है ।उसी क्रम में आज मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा हाथ में पोस्टर लिए और पोस्टर लिखा स्लोगन, मैं फर्जी विद्यालय हूं ,मैं अशरफिया के नाम से भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करता हूं, मैं फूलपुर तहसील का फर्जी कर्मचारी हूं फर्जी विद्यालय पोखरी पर चलवाता हूं। नया कानून बनाकर दान वापस लेता हूं। उत्तर प्रदेश का सबसे बड़े भू माफीया 52 एकड़ पर कारवाई कब होगी योगी बाबा,, ऐसे स्लोगन के साथ ग्रामीण पोखरी के गाटा में फर्जी एजुकेशन संस्था संचालित होने को लेकर गांव के ग्रामीणों ने जमकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया तरकुलहा गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा की लगभग 52 एकड़ जमीन पर एक पूर्व विधायक द्वारा फर्जी तरीके से जमीन को अपने नाम करा लिया गया तमाम दस्तावेजों में फर्जीवारा करते हुए अधिकारियों को अपने पक्ष में करके जमीन पर एक एजुकेशन संस्था भी संचालित कर रहे हैं जिसको लेकर बीते साल से ग्रामीणों द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत कर तत्काल मान्यता रद्द करने की मांग की गई थी। और वहीं पर ग्रामीणों का कहना है कि 2018 में लगभग 4 एकड़ जमीन सहित परिवार के 13 लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और लोगों द्वारा बताया गया कि अगर पोखरी में फर्जी चल रहा है शिक्षण संस्थान और फर्जी तरीके से की बैनामें की जमीन पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग 26 जनवरी को पोखरी में चल रहे विद्यालय पर आत्मदाह करेंगे जिसकी सूचना हमने पत्र के माध्यम से राष्ट्रपति से लेकर सभी आला अफसरो तक भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *