आजमगढ़ के मंडलीय जिला चिकित्सालय में मंगलवार को पैथोलॉजी लैब के छत पर हो रहे मरम्मत के कार्य के दौरान पानी गिरने से नीचे लैब के दीवार पर भी काफी सीलन आ गया और कई उपकरणों पर भी पानी के लीक होने से काम प्रभावित हो गया। वहीं कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रिक उपकरणों में पानी पड़ने से करंट आने की शिकायत को लेकर लैब टेक्नीशियन और अन्य स्टाफ ने कार्य नहीं किया और गेट बंद कर बाहर आकर बैठ गए। इस दौरान अपने ब्लड समेत अन्य की जांच कराने पहुंचे मरीजों को भी काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। हालांकि लैब को बंद कर बाहर गलियारे में जमीन पर बैठकर कर्मचारियों ने मरीजों के ब्लड के सैंपल को जांच के लिए ले लिया। बता दें कि पैथोलॉजी लैब के छत पर पानी इकट्ठा होने की शिकायत पर मरम्मत का कार्य हो रहा था। इसी में तोड़फोड़ के दौरान पानी नीचे लैब में चला गया। जिसके बाद वहां अफरा तफरी का भी काफी देर तक माहौल रहा।
मंडलीय जिला चिकित्सालय में पैथोलॉजी लैब में मची अफरा तफरी
छत से पानी लीक होने से दीवार पर सीलन व उपकरणों पर पानी पड़ने से ठप हुआ कार्य
लैब टेक्नीशियन व कर्मचारियों ने नहीं किया कार्य, बाहर गलियारे में लिया ब्लड सैंपल