रॉन्ग साइड से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की हालत गंभीर, सड़क किनारे की दो दुकानों को भी रौंदा, चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में

Uncategorized

आजमगढ़ आशीष निषाद – अतरौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत 100 शैय्या अस्पताल के समीप बीती रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की लापरवाही ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। गलत दिशा (रॉन्ग साइड) से आ रही स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि सड़क किनारे स्थित दुकानों को भी लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो फैजाबाद की ओर से आजमगढ़ की दिशा में जा रही थी। जैसे ही वाहन 100 शैय्या अस्पताल के पास पहुंचा, चालक ने अचानक गाड़ी मोड़ दी और पुनः उसी दिशा में गलत साइड से चलने लगा। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार इसकी चपेट में आ गए।
टक्कर के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे ब्लॉक के पास स्थित गड्ढे में जा गिरी, सड़क किनारे बनी दुकानों से टकरा गई। इससे वहां संचालित दुकानदारों को भारी आर्थिक क्षति पहुंची।
हादसे में घायल योगेंद्र यादव (निवासी बसई, जहांगीरगंज) और चंद्रप्रकाश (निवासी खालिसपुर, अतरौलिया) को स्थानीय लोगों और 112 पुलिस की मदद से तत्काल 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। पुलिस मामले की विधिक जांच में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि चालक ने गलत दिशा में वाहन न मोड़ा होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
घटना में पीड़ित मनोज कुमार (निवासी लोहरा) ने बताया कि रात करीब 9:30 से 10 बजे के बीच उन्हें फोन से सूचना मिली कि उनकी दुकान क्षतिग्रस्त हो गई है।
उन्होंने बताया, “मेरे दो प्रिंटर, सीपीयू, बैटरी, इन्वर्टर, चार कुर्सियां, दो बेंच, एक लैपटॉप और काउंटर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।”
वहीं, पत्थर और नेमप्लेट व्यवसायी अफीम अहमद (निवासी निजामाबाद) ने बताया कि स्कॉर्पियो ने उनकी दुकान को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया।
उन्होंने कहा, “हमारी दुकान में उद्घाटन, लोकार्पण और मंदिर-मस्जिद के पत्थरों का काम होता था। पूरी दुकान खत्म हो गई है, जिससे करीब सवा लाख रुपये का नुकसान हुआ है।”
पीड़ितों ने बताया कि पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में ले लिया था और सुबह थाने बुलाकर नुकसान का विवरण देने को कहा गया है, ताकि आगे की विधिक कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *