आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैकौली रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन से कट कर मंगलवार की शाम एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सिधारी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। कुछ ही देर में मृतक की पहचान कमलेश 30 वर्ष निवासी ओदरा मठियां थाना सिधारी के रूप में की गई। मृतक भट्ठा मजदूर था। वह जहानागंज क्षेत्र में कहीं पर ईंट भट्ठा पर काम करता था। पिछले कुछ दिनों पूर्व ही वह घर पर आया था। घर पर आने के बाद से कुछ मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वह तीन बच्चों का पिता था। घटना की सूचना घर पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिधारी थाना क्षेत्र के पैकौली रेलवे क्रॉसिंग के पास मौत
ट्रेन से कट कर भट्ठा मजदूर की मौत, कुछ दिन पहले घर आया था
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया