देशी शराब की दुकान के गेट का ताला तोड़ कर चोरों ने 2 लाख कैश, 2 पेटी शराब को उड़ाया, CCTV DVR, Led TV को भी ले गए, अंग्रेजी शराब की दुकान में भी चोरी का प्रयास

Uncategorized

आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र में भुजही बाजार में शनिवार को तड़के 2 से 3 बजे के बीच चोरों ने देशी शराब की दुकान से दरवाजे का ताला तोड़ कर करीब 2 लाख रुपए कैश और दो पेटी शराब उठा ले गए। साथ में सीसीटीवी कैमरे को ऊपर कर दिए और डीवीआर उठा ले गए। घटना को लेकर सौरभ गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता निवासी बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज ने थाना पर तहरीर दी है। पीड़ित अनुज्ञापी के अनुसार बाजार में अंग्रेजी और देशी शराब की दो दुकानें अगल बगल हैं। चोर पहले पास के एक हैंडपंप की पाइप को खोल लिए। पहले अंग्रेजी शराब की दुकान पर गए। लेकिन उसका ताला नहीं तोड़ पाए। इसके बाद देशी शराब की दुकान का में दरवाजे का ताला तोड़ दिए। सभी कैमरे को ऊपर कर दिए। कैश बॉक्स में रखी नकदी निकल लिए। दो पेटी शराब को इलाका चले गए। पास की दुकान के सीसीटीवी से कुछ फुटेज आई है। सूचना के बाद मौके पर थाना पुलिस और अन्य टीम पहुंची। जांच पड़ताल कर पुलिस लौट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *