जिलाधिकारी ने SIR में विधानसभा 347-आजमगढ़ के बूथ 44, 45 का किया आकस्मिक निरीक्षण, सभी नो मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस देने को BLO, सुपरवाइजर, लेखपाल को दिया निर्देश

Uncategorized

आजमगढ़ – जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे एसआईआर कार्यक्रम के दृष्टिगत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 347 आजमगढ़ के विकास खंड पल्हनी के पंचायत भवन किशुनदासपुर में स्थित बूथ संख्या 44 का आकस्मिक निरीक्षण किया।
बीएलओ शकुंतला शर्मा ने बताया कि यहां पर नो मैपिंग वाले 129 मतदाता है, 15 लोगों को नोटिस दिया जा चुका है। जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि अतहर, राजू, मो0 अमजद, रियाज तथा मोहम्मद आरिफ विदेश में रहते हैं।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय गोधपुर के बूथ संख्या 45 का निरीक्षण किया। बीएलओ द्वारा बताया गया कि यहां पर कुल 164 नो मैपिंग वाले मतदाता हैं, सबको नोटिस दिया जा चुका है, इसमें से 25 लोगों ने आवश्यक अभिलेखों के साथ जमा कर दिया गया है, जिसको ऑनलाइन मतदाता सूची में अपडेट कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने बीएलओ एवं सुपरवाइजर, लेखपाल को निर्देश दिया कि सभी नो मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस दिया जाए तथा उनसे फोन पर वार्ता करके जो 13 आवश्यक अभिलेख हैं, के साथ फॉर्म भरकर जमा करायें, ताकि सभी का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नो मैपिंग वाले मतदाता जो आवश्यक अभिलेखों के साथ फार्म जमा करते हैं, उसको पोर्टल अपडेट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *