आजमगढ़ जेल में व्यवस्था का लिया जायजा, सभी कुछ पटरी पर होने का किया दावा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने महिला बंदियों का जाना हाल, अधिवक्ता की जरूरत पर की बात

Uncategorized

आजमगढ़ : उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिका राजन द्वारा जिला कारागार, आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया।
आज की तिथि में जिला कारागार में 1336 बन्दी निरूद्ध है, जिसमें 54 महिला बन्दी तथा 1215 पुरूष बन्दी निरूद्ध है। निरीक्षण के दौरान कारागार परिसर में साफ-सफाई का उचित प्रबन्ध पाया गया। जेल लीगल एड क्लीनिक में निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व कुर्सी, मेज का उचित प्रबन्ध पाया गया। पंजिका में अद्यतन स्थिति दर्ज पायी गयी। निरीक्षण के समय कारागार में कार्यरत 04 जेल पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा बताया गया कि जिन बन्दी के पास अधिवक्ता नहीं है, उनका प्रार्थना पत्र लिखकर व जेल अधीक्षक द्वारा सत्यापित कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित किया जाता है।
पाकशाला निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पाकशाला में प्रतिदिन का मेनू अंकित किया जाता है, जिसमें आज रोटी, चावल, अरहर दाल, पत्ता गोभी व मूली की मिक्स सब्जी बनी थी। पाकशाला में सफाई व हाइजीन की व्यवस्था तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था पायी गयी। निरीक्षण के समय बन्दियों के हिस्ट्रीटिकट में सभी प्रविष्टियां दर्ज पायी गयी। कारागार में मुलाकातियों के बैठने हेतु शेड व बैठने की व्यवस्था पायी गयी। जेल में स्थित चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान जेल अधिकारी द्वारा बताया गया कि जेल में बन्दियों के स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु मण्डलीय चिकित्सालय से दो चिकित्सक नामित किये गये है।

निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा जेल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी बन्दियों के टिकट पर प्राइवेट अथवा सरकारी अधिवक्ता का नाम दर्ज कराये जिससे कि बन्दी के मुकदमें की पैरवी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हो सके। महिला बैरक निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि महिला बन्दियों के मुकदमें में पैरवी हेतु अधिवक्ता नामित है। महिला हेतु बनाये गये पाकशाला में साफ-सफाई उचित पायी गयी। निरीक्षण के दौरान महिला अस्पताल में कोई भी महिला बन्दी भर्ती नहीं पायी गयी।
इस मौके पर जेलर अनिल सिंह, डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर गौरव सिंह, डिप्टी जेलर अजय कुमार, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल आशीष कुमार राय, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अतुल कुमार राय तथा जेल के पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *