

आजमगढ़ के थाना सिधारी की पुलिस द्वारा बुधवार को तहबरपुर थाना के सुदी चक राजा से नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि पिछले वर्ष 19 जनवरी को वादी मुकदमा प्रवीण कुमार विश्वेन पुत्र सुरेश चन्द्र सिंह निवासी सत्तारपुर थाना पवई आजमगढ़ द्वारा सूचना दिया गया था कि अभियुक्त ने वादी को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर भिन्न भिन्न तिथियों में नगद व बैंक खाता के माध्यम से कुल 08 लाख रुपये लेकर फर्जी कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर दिया तथा ज्वाइनिंग के समय फर्जी ज्वाइनिंग लेटर की जानकारी होने पर वादी द्वारा पैसा वापस मांगने पर पैसा नहीं दिया गया व जान से मारने की धमकी दी गई। इसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 506 आईपीसी बनाम दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र के0पी0 विश्वकर्मा निवासी चक सुदी राजा थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़, प्रिंस अव्वल निवासी पूरा रानी कस्बा मुबारकपुर थाना मुबारकरपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता 13 बटे 110 इन्दिरा नगर लखनऊ, अमन शर्मा, ललित कुमार शर्मा पुत्र विन्ध्यानन्द शर्मा निवासी बसेरा थाना छतार बसेरा जनपद मुजफ्फरनगर, योगेन्द्र सिंह यादव पुत्र अमर सिंह यादव निवासी घनश्यामपुर थाना हथगांव जनपद फतेहपुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। बुधवार को एसआई सुरेन्द्रनाथ मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र कतवारु प्रसाद (केपी) विश्वकर्मा साकिन सुदी चक राजा थाना तहबरपुर उम्र करीब 40 वर्ष के विरूद्ध न्यायालय से जारी 83 सीआरपीसी (कुर्की) की कार्यवाही करने हेतु अभियुक्त के घर पहुंचे। कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही थी कि अभियुक्त के परिवार वालों द्वारा बताया गया कि दुर्गा प्रसाद जनपद लखनऊ में रहता है। कल ही घर आया है । अभियुक्त दुर्गा प्रसाद को उसके घर से समय करीब साढ़े ग्यारह बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
तहबरपुर थाना के सुदीचकराजा से एक अभियुक्त गिरफ्तार
नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
कुर्की के लिए पहुंची सिधारी थाना पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार