नेशनल हाईवे पर बाइक सवार ने अधेड़ को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Uncategorized

आजमगढ़- अतरौलिया थाना क्षेत्र में रविवार की रात लगभग 10:00 बजे सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर आजमगढ़ की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही अमित कुमार मिश्र पहुंच कर एंबुलेंस के माध्यम से शौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया, जहां 60 वर्षीय बुजुर्ग को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक सवार का इलाज चल रहा है। देर रात्रि तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी, पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया और आमजन के माध्यम से मृतक की पहचान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के फूलचंद प्रजापति के रूप में हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार, फूलचन्द्र प्रजापति (60 वर्ष) पुत्र स्व. रामचेत प्रजापति निवासी ग्राम देऊरपुर सराय, पोस्ट बनकट जगदीश, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़, अपने रिश्तेदारी में लोहरा गांव जा रहे थे। इसी दौरान शौ शैय्या अस्पताल, अतरौलिया से कुछ दूरी पर एक तेज रफ्तार बजाज प्लेटिना बाइक के चालक प्रदीप वर्मा पुत्र जियालाल वर्मा, निवासी संदहा मझगंवा, थाना आलापुर, जनपद अंबेडकर नगर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल फूलचन्द्र को तत्काल शौ शैय्या अस्पताल, अतरौलिया लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई हरिहर प्रजापति ने थाने में तहरीर देकर आरोपी चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रात को दुर्घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *