तमसा प्रेस क्लब सभागार में जिला युवा कांग्रेस पार्टी ने नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का किया स्वागत

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के जिला युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को शहर नगरपालिका स्थित तमसा प्रेस क्लब सभागार में निवर्तमान जिलाध्यक्ष अमर बहादुर यादव के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिओम उपाध्याय के साथ युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव व आविद अख्तर, जिला महासचिव राहुल मिश्रा व नीरज यादव, गोपालपुर विधान सभा अध्यक्ष मो अबसार का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर अपने स्वागत से अभिभूत हरिओम उपाध्याय ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए सभी युवा कांग्रेस साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बदौलत ये जो नई जिम्मेदारी मुझे मिली है उसको पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष पूर्णमासी प्रजापति व अध्यक्षता अमरबहादुर यादव ने किया। वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, शहर अध्यक्ष नजम शमीम, एआईसीसी सदस्य कौशल सिंह उर्फ मुन्ना राय, प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष द्विवेदी सहित अन्य कांग्रेसियों ने युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष हरिओम उपाध्याय सहित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर महासचिव रविकांत त्रिपाठी, विवेक राय, तुसर सिंह, अंशुमाली राय, रविशंकर पांडेय, मो अमीर, मन्तराज यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

तमसा प्रेस क्लब सभागार में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिला युवा कांग्रेस पार्टी ने कार्यक्रम का किया आयोजन

नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का किया स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *