

आजमगढ़ : थाना कप्तानगंज पुलिस से मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय जहरखुरानी-नकबजनी गिरोह का पर्दाफाश हुआ। पुलिस की गोली से 01 बदमाश घायल हुआ व 02 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार हुए। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व जहरखुरानी, झपट्टामारी एवं नकबजनी के मामलों में प्रयुक्त हथियार व चोरी का सामान बरामद किया गया। 28 जनवरी 2026 को थाना कप्तानगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जहरखुरानी, झपट्टामारी एवं नकबजनी की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त गौरा पुलिया के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में मौजूद हैं।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी की गई। इस दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिस पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई। मुठभेड़ में 01 अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसके साथ के 02 अन्य अभियुक्तों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि 02 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। घायल अभियुक्त अमन निषाद पुत्र हनुमान निषाद, निवासी ग्राम डाही शम्भूपुर, थाना अहरौला, उम्र लगभग 21 वर्ष है। गिरफ्तार अभियुक्त आनन्द उर्फ बाबी पुत्र हनुमान निषाद, निवासी ग्राम डाही शम्भूपुर, थाना अहरौला, उम्र लगभग 23 वर्ष और अमन निषाद पुत्र दशमी निषाद, निवासी ग्राम अलौवा, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़, उम्र लगभग 20 वर्ष हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे थाना कप्तानगंज एवं थाना अहरौला क्षेत्र में घटित विभिन्न आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि दिनांक 24.01.2026 को ग्राम भवानीपट्टी में नशीला पदार्थ खिलाकर एक महिला से सोने का आभूषण झपट लिया गया था। इसके अतिरिक्त दिनांक 25/26.01.2026 एवं 27.01.2026 की रात्रि में थाना कप्तानगंज एवं अहरौला क्षेत्र के अंतर्गत स्थित दुकानों, प्रतिष्ठानों में सेंध लगाकर नकदी एवं विभिन्न सामानों की चोरी की गई थी। 24.01.2026 को अभियुक्तों अमन निषाद पुत्र हनुमान निषाद, आनन्द उर्फ बाबी पुत्र हनुमान निषाद एवं अंकित निषाद पुत्र हनुमान निषाद द्वारा ग्राम भवानीपट्टी में एक महिला एवं अन्य व्यक्तियों को लड्डू में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया गया। नशीले पदार्थ के प्रभाव में आने पर महिला के नाक से सोने की कील झपट ली गई तथा अभियुक्त मौके से फरार हो गए। दिनांक 25/26.01.2026 की रात्रि में अभियुक्तों अमन निषाद पुत्र हनुमान निषाद, आनन्द उर्फ बाबी पुत्र हनुमान निषाद एवं रवि कुमार पुत्र दाढ़ी द्वारा हेतुगंज बाजार स्थित एक दुकान में सेंध लगाकर नकदी, साबुन, तेल, सिगरेट, दाल, काजू-बादाम आदि सामान चोरी किया गया। चोरी की गई नकदी को आपस में बांटकर अधिकांश राशि खाने-पीने व मौज-मस्ती में खर्च कर दी गई।
दिनांक 27.01.2026 की रात्रि में अभियुक्तगण अमन निषाद पुत्र हनुमान निषाद, आनन्द उर्फ बाबी पुत्र हनुमान निषाद एवं रवि कुमार पुत्र दाढ़ी द्वारा थाना अहरौला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भईसा तुरपाटी में एक किराना दुकान का ताला तोड़कर एक बोरी अरहर की दाल, सरसों का तेल एवं रिफाइंड आयल चोरी किया गया, जिसे आपस में बांटकर कुछ सामान झाड़ियों में छिपा दिया गया था।बरामदगी में 01 देशी तमंचा 12 बोर
• 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर
• 01 खोखा कारतूस 12 बोर
• नकबजनी के औजार – पेचकस, हथौड़ी, पिलास
• एक नाक की कील
• साबुन, सिगरेट, सर्फ पाउडर
• लगभग 10 किलो अरहर की दाल
• रिफाइंड आयल एवं सरसों का तेल चोरी से संबंधित ₹5300/- नगद है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास में
*अमन निषाद पुत्र हनुमान निषाद, निवासी ग्राम डाही शम्भूपुर, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़, उम्र लगभग 21 वर्ष। (मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल)*
01. मु0 अ0 स0 95/2018 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना अहरौला आजमगढ़
2. मु0 अ0 स0 185/2020 धारा 323/504/506 भादवि थाना अहरौला आजमगढ़
3. मु0 अ0 स0 434/2022 धारा 380/411/457 भादवि थाना अहरौला आजमगढ़
4. मु0 अ0 स0 438/2022 धारा 380/411/414 भादवि थाना अहरौला आजमगढ़
5. मु0 अ0 स0 439/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अहरौला आजमगढ़
6. मु0 अ0 स0 101/2025 धारा 303(2)/317(2)/318(4 ) बीएनएस थाना कन्धरापुर आजमगढ़
7. मु0 अ0 स0 280/2024 धारा 317(2)/331(4)/305 बीएनएस थाना कप्तानगंज आजमगढ़
8. मु0 अ0 स0 305/2024 धारा 305ए/317(2)/324(4)/331(4) बीएनएस थाना कप्तानगंज आजमगढ़
9. मु0 अ0 स0 332/2024 धारा 303(2)/317(2)बीएनएस थाना कप्तानगंज आजमगढ़
10. मु0 अ0 स0 32/2026 धारा 123/304 बीएनएस थाना कप्तानगंज आजमगढ़
11. मु0अ0 स0 33/2026 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना कप्तानगंज आजमगढ़
12. मु0 अ0 स0 20/26 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस थाना अहरौला आजमगढ़
13. मु0 अ0स0 35/2026 धारा 3(5)/109(1)बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कप्तानगंज आजमगढ़
*आनन्द उर्फ बाबी पुत्र हनुमान निषाद, निवासी ग्राम डाही शम्भूपुर, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़, उम्र लगभग 23 वर्ष।*
1. मु0 अ0 स0 453/2021 धारा 328/379/411 भादवि थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर
2. मु0 अ0 स0 32/2026 धारा 123/304 बीएनएस थाना कप्तानगंज आजमगढ़
3. मु0 अ0स0 35/2026 धारा 3(5)/109(1)बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कप्तानगंज आजमगढ़
*अमन निषाद पुत्र दशमी निषाद, निवासी ग्राम अलौवा, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़, उम्र लगभग 20 वर्ष।*
01. मु0अ0 स0 33/2026 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना कप्तानगंज आजमगढ़
2. मु0 अ0स0 35/2026 धारा 3(5)/109(1)बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कप्तानगंज आजमगढ़
3. मु0 अ0 स0 20/26 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस थाना अहरौला आजमगढ़
