घर लौट रहे ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से असलहा के बल पर डेढ़ लाख रुपये नगदी से भरा बैग लूटने वाले गैंग के एक अपराधी से मुठभेड़, पैर में लगी गोली, घायल

Uncategorized

आजमगढ़: थाना बरदह पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में लूट का अभियुक्त पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार किया गया।थाना बरदह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हदिसादयालुपर नहर पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में अभियुक्त के दाहिने पैर मे लगी गोली। घायल अभियुक्त आनन्द यादव पुत्र राम सकल यादव ग्राम चिटको थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर को पुलिस हिरासत में लेकर, गम्भीर हालत में ईलाज हेतु सीएचसी बरदह ले जाया गया जहाँ डाक्टरों द्वारा जिला अस्पताल आजमगढ रेफर किया गया। अभियुक्त आनन्द उपरोक्त के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर, 01 जिंदा कारतूस .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल हीरो स्पेलेण्डर काले रंग की, 6300/- रूपये व एक मोबाईल डकैती का बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद आजमगढ़ के थाना देवागंव पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत है।
बता दें कि 10 अक्टूबर 2025 को वादी पतिराम प्रजापति पुत्र नन्दलाल प्रजापति निवासी ग्राम सकरामऊ थाना बरदह ने सूचना दी थी कि उसका पुत्र दीपक प्रजापति, जो गौरा बादशाहपुर में ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है, केंद्र से लगभग ₹1,50,000 लेकर घर लौटते समय दुर्गापुर पुलिया के पास दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका बैग लूट लिया गया। धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
मुखबिर की सुचना पर अभियुक्तगण आशुतोष सिंह पुत्र संजीव सिंह, निवासी सिधौना मानिकपुर, थाना मेहनाजपुर, गौरव जायसवाल पुत्र हरिलाल, निवासी सकटही, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर, विपिन यादव पुत्र राजपत यादव, निवासी सकरामऊ, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ को रामपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके बयान के आधार पर अभियुक्तगण संदीप यादव पुत्र रामजीत यादव ग्राम चिटको थाना चन्दवक, जौनपुर, शिवम उर्फ पग्गू यादव पुत्र मगरु यादव ग्राम मडही थाना चन्दवक , जौनपुर, आनन्द यादव पुत्र राम सकल यादव ग्राम चिटको थाना चन्दवक, जनपद का नाम प्रकाश में आया तथा मुकदमा उपरोक्त को धारा 310(2)/317(3)/61(2) बी.एन.एस. में तरमीम किया गया। मुखबिर से सूचना मिली की एक वाँछित है जो राजेपुर हदिशा दयाल नहर से असवनिया की तरफ आने वाला है, आनन्द बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है, हदिसादयालपुर नहर पुलिया से कुछ दूरी पर अभियुक्त को घेर लिया गया। अभियुक्त द्वारा फायर कर दिया गया। मुठभेड़ में डकैती के अभियोग से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त आनन्द यादव पुत्र राम सकल यादव ग्राम चिटको थाना चन्दवक, जनपद के दाहिने पैर मे एक गोली लगी है, जिसे ईलाज हेतु सीएचसी बरदह भेजवाया गया, जहाँ डाक्टर द्वारा उसे जिला अस्पताल आजमगढ रेफर कर दिया गया। पूछताछ में बताया गया कि मैं और मेरे अन्य साथी मिलकर रात्रि में ग्राम दुर्गापुर पुलिया के पास जनसेवा केन्द्र चलाने वाले से रुपया, उसका बैग व मोबाइल लूट लिये थे। तथा देवगांव में एक मन्दिर से चोरी किये थे। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *