


आजमगढ़ के मुबारकपुर नगर पालिका क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय अमिलो प्रथम के बगल में जल निकासी की समस्या कई वर्षों से होने के चलते शिक्षकों और बच्चों का रहना दूभर हो गया है। कई बार इसकी शिकायत स्थानीय से लेकर जिला प्रशासन तक की गई लेकिन अभी तक कोई इस पर कार्रवाई नहीं की गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने शिकायत किया कि थोड़ी सी बारिश होने पर यही गंदा पानी पूरे विद्यालय में घुस जाता है। बरसात में तो ऑफिस में घुटने भर तक पानी आ जाता है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों के घरों का गंदा पानी इसी में गिरता रहता है और यहीं इकट्ठा होता रहता है। विद्यालय बगल में ही है। विद्यालय में कायाकल्प के तहत टाइल्स लग गई लेकिन गंदे पानी की समस्या बरकरार है। मामले में प्रधानाध्यापिका ने गुरुवार को ईओ नगर पालिका प्रतिभा सिंह और जिला प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
मुबारकपुर नगर पालिका परिषद में स्थित है प्राथमिक विद्यालय
अमिलो प्रथम प्राथमिक विद्यालय का बुरा हाल
प्राथमिक विद्यालय के बगल में जलजमाव से स्थिति बदतर