आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के सिधारी मोहल्ले के निवासी रवि गुप्ता पुत्र रामप्यारे साहू ने एक फरवरी को सिधारी थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 31 जनवरी को करीब 12 बजे दिन में वह अपनी जमीन पर मौजूद था। उसके प्रार्थना पर भूमि विवाद को हल कराये जाने के लिये राजस्व टीम व स्थानीय पुलिस पहुची थी। टीम के द्वारा विवाद को हल कराया जा रहा था कि इतने में सागर यादव, हबीबुर्रहमान, फजलुर्रहमान समेत नौ लोगों द्वारा उसको व उसके भाई आशुतोष गुप्ता के उपर लाठी डण्डा व ईट पत्थर से हमला कर दिया गया, इस हमले में उसका सिर फट गया और वह बेहोश हो गया। परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। विपक्षी उपरोक्त सभी लोग जान से मारने व परिवार की हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सागर यादव, हबीबुर्रहमान, फजलुर्रहमान समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।
सिधारी मोहल्ले में भूमि विवाद में हुई जमकर मारपीट
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ दर्ज किया FIR
राजस्व व पुलिस टीम के सामने हमला करने का लगाया आरोप