

चमत्कारी सिद्धियों के स्वामी थे मौनी बाबा : सत्यव्रत ब्रह्मचारी, मौनी बाबा की पुण्यतिथि पर हुआ गरीबों को कंबल वितरण
आजमगढ़। ब्रह्मलीन सिद्ध संत दुर्वासा महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री मौनी बाबा रामलाल दास जी महाराज की पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए , जिस दौरान सैकड़ों गरीब असहायों को कंबल का वितरण हुआ।
इस अवसर पर हुए श्रद्धांजली सभा की अध्यक्षता मौनी बाबा आश्रम के महंत शुभम दास जी महाराज ने की । फौजदार सिंह, संजय सिंह, सौरभ सिंह, राममिलन सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया।
मुमुक्षु आश्रम अम्बेडकरनगर के महंत सत्यव्रत ब्रह्मचारी जी महाराज ने मौनी बाबा को नमन करते हुए उन्हें चमत्कारी सिद्धियों का स्वामी बताया और कहा कि ऐसे सन्तों की कृपा से जीवन धन्य हो जाता है।
दैवग्य दुर्वासा मंडल मुन्ना बाबा ने कहा कि संत शिरोमणि मौनीबाबा ने अपने साधना की सिद्धियों के बल पर सदैव शिष्यों का कल्याण किया।
साहित्यकार प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी ने मौनी बाबा को महान संत बताते हुए कहा कि महाराज जी के आदर्शों पर चलकर आध्यात्मिक साधना की सिद्धियां प्राप्त की जा सकती हैं। डा. दिवाकर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। धार्मिक कवि पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने मौनी बाबा की वंदना प्रस्तुत की। इस मौके चंद्रमा ऋषि आश्रम के महंत बमबम बाबा, ऋषिकेश राय, संजय कुमार पाण्डेय सरस, नागा बाबा , अशोक पाठक, घनश्याम पांडेय , हाकिम बाबा, हरिनाथ शास्त्री, रणविजय सिंह, हरिद्वार सिंह,दयाशंकर उपाध्याय, महेन्द्र सिंह, मुसाफिर सिंह, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन उदयराज यादव, प्रवेश सिंह और दिवाकर सिंह ने किया।
