आजमगढ़ के तरवा क्षेत्र स्थित खरिहानी के आदर्श इंटर कॉलेज में रविवार को प्रयास सामाजिक संगठन से जुड़े युवाओं ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इस दौरान चक्रपानपुर स्थित पीजीआई अस्पताल और आजमगढ़ के मंडलीय जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक से आई रक्तदान से जुड़ी वैन में युवाओं ने 75 यूनिट ब्लड डोनेट किया। इस दौरान सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने युवाओं को प्रोत्साहित किया और समाज के जरूरतमंद लोगों को मदद करने के लिए हमेशा आगे रहने की अपील की। बता दें कि ग्रामीण इलाकों में भी ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर लोगों को इस महादान के प्रति जागरूक करने के इस प्रयास की लोगों ने सराहना की। इस अवसर पर प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह व पदाधिकारियों द्वारा उत्साह वर्धन हेतु तमाम युवाओं को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान कमलेश यादव, ज्ञानदीप सेठ, आशीष सिंह, सोनू विश्वकर्मा, रोहन सिंह, पवन यादव, रितेश पांडेय, वीरेंद्र यादव, तूफानी यादव, सेराज अहमद, दीप्ति सिंह, अंशिमा सिंह, गोलू सिंह सहित संगठन के तमाम केंद्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
खरिहानी स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैंप
सामाजिक संगठन से जुड़े युवाओं ने ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजन
युवाओं ने 75 यूनिट किया रक्तदान, कई को किया गया सम्मानित