आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो में रविवार को दिन में करीब 12 बजे दो बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बाइक पर दो-दो युवक सवार थे। घटना में दोनों बाइक पर सवार चारों युवक घायल हो गए। इसमें से तीन की हालत ज्यादा गंभीर थी। सभी चार घायलों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल ले आया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका उपचार किया गया। इसके बाद भर्ती कर लिया गया। परिजनों के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सिकठी शाह मोहम्मदपुर निवासी कमालू और दानिश एक बाइक पर सवार होकर मऊ जनपद के घोसी में किसी के यहां पर शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना के कलेंडर निवासी ताबिश रेहान और अरशद जमाल मुबारकपुर में अपनी खाला के घर आ रहे थे। दोनों बाइक की रफ्तार तेज थी जिसके चलते दोनों गाड़ियों में जोरदार आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। किसी प्रकार से घायलों ने स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों को सूचना दी तब परिजन मौके पर पहुंचे और कुछ परिजन जिला अस्पताल में पहुंचे।
मुबारकपुर थाना के अमिलो में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर
दोनों बाइक पर सवार चार युवक घायल, तीन की हालत गंभीर
सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में लाकर कराया गया भर्ती