


सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा बड़े धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम सरस्वती पूजा की शुरुआत मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर मालयर्पण कर विद्यालय के प्रबंधक श्री डीपी मौर्य एवं प्रधानाचार्य श्री राम नयन मौर्य जी,
उप प्रधानाचार्य श्री एस.एन. यादव जी ने संयुक्त रूप से किया । तत्पक्षात कक्षा 9 की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य ने कहा कि आज के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा किया जाता है । इससे हमारी बुद्धि निर्मल रहती है और सकारात्मक सोच का विकास होता है। सरस्वती पूजन के अवसर पर राहुल तिवारी एवं पद्मजा पाल जी के द्वारा हवन-पूजन एवं यज्ञ का आयोजन कर सरस्वती जी को नमन किया गया तथा विश्व शांति, कल्याण एवं समृद्धि हेतु कामना की गई जिसमें विद्यालय के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं शामिल रहे।
सरस्वती पूजन के अवसर पर
विद्यालय कोऑर्डिनेटर-
श्री आनंद मौर्य, एक्टिविटी इंचार्ज- श्री धीरेंद्र मोहन , एक्टिविटी हेड- शरद गुप्ता,
अजय यादव, किशन यादव,रामचरण मौर्य, बृजराज यादव, कमलेश यादव , नीतू भारती, दिनेश यादव, नीरज यादव,अजय यादव, जितेंद्र यादव, आरके यादव, अनिल राजभर, सोनल सिंह ,अनुराधा ,आरोही मोदनवाल, जितेंद्र तिवारी, राजेश यादव,शुभम मौर्य, असरार अहमद,अभिषेक कुमार , साधना गुप्ता, सरिता मिश्रा, प्रगति सिंह, प्रीति गुप्ता, संध्या यादव, जूही राय, प्रेमा यादव, निहारिका गुप्ता, ,प्रीति यादव ,दीपिका सिंह, अनामिका पाण्डे, प्रिया श्रीवास्तव ,आदित्य मिश्रा, रोहित विश्वकर्मा,महेंद्र यादव, विनोद राव, तेज प्रकाश, अरविंद यादव, बृजलाल मौर्य आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।