जिला प्रशासन के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने सिधारी क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान नगर पालिका के साथ ही अन्य विभाग के लोग रहे। अतिक्रमण को हटाने के लिए जेसीबी से भी कार्रवाई की गई और कई लोगों को चेतावनी भी दी गई। अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची टीम ने क्षेत्र के सिधारी पुल पर दुकान लगाने वालों से लेकर सड़क, पटरियों के किनारे, नाले और नालियों के ऊपर से अवैध अतिक्रमण करने वालों को हटा दिया। हालांकि इस दौरान लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस फोर्स के चलते उन्हें बैकफुट में जाना पड़ा। अभियान के दौरान जैसे ही बुल्डोजर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा तो लोगों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण की जद में आने से कई गुमटी और टीन शेड डालकर संचालित होने वाली दूकानें ध्वस्त हुईं।
सिधारी क्षेत्र में एक अतिक्रमण हटाओ अभियान में जुटा प्रशासन
जेसीबी से कार्रवाई को लेकर मचा रहा हड़कंप
शुरू में हुआ विरोध, पुलिस फोर्स देख पीछे हटे अतिक्रमण करने वाले दुकानदार